BSNL Recharge Plan: Jio-Airtel को कड़ी टक्कर दे रहे हैं ये BSNL प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा भरपूर डेटा

BSNL Rs 485 Prepaid Recharge Plan 2025 Details; BSNL ने हाल ही में कुछ नए और सस्ते प्लान पेश किए हैं, जो जियो, Airtel और Vi जैसी प्राइवेट कंपनियों को टक्कर दे रहे हैं

BSNL Recharge Plan

BSNL Recharge Plan

BSNL Recharge Plan: BSNL ने हाल ही में कुछ नए और सस्ते प्लान पेश किए हैं, जो जियो, Airtel और Vi जैसी प्राइवेट कंपनियों को टक्कर दे रहे हैं। इन प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, भरपूर डेटा और लंबी वैलिडिटी मिल रही हैं। 485 रुपए से शुरू होने वाला यह प्लान यूजर्स के लिए काफी अट्रेक्टिव है। जानिए इन प्लान में क्या है खास

BSNL का 485 रुपए वाला प्लान

प्लानकीमतवैलिडिटीडेटाकॉलिंगअन्य फीचर्स
485 रुपये वाला प्लान485 रुपये80 दिनरोजाना 2GB (कुल 160GB)अनलिमिटेड कॉलिंग100 SMS/दिन, BiTV फ्री एक्सेस (400+ लाइव टीवी चैनल और OTT ऐप्स)
599 रुपये वाला प्लान599 रुपये84 दिनरोजाना 3GB (कुल 252GB)अनलिमिटेड कॉलिंग100 SMS/दिन, BiTV फ्री एक्सेस, फ्री नेशनल रोमिंग
2,399 रुपये वाला प्लान2,399 रुपये425 दिनरोजाना 2GB (कुल 850GB)अनलिमिटेड कॉलिंग100 SMS/दिन, BiTV फ्री एक्सेस, फ्री नेशनल रोमिंग, 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी

BSNL ने हाल ही में 485 रुपये का नया प्लान पेश किया है, जो 80 दिनों की वैलेडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS मिलते हैं। इसके अलावा, यह प्लान BiTV का फ्री एक्सेस भी दे रहा है, जिसमें 400+ Live TV Channels और OTT Apps शामिल हैं। यह प्लान उन यूजर्स के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है जो कम बजट में ज्यादा फायदा चाहते हैं।

यह भी पढ़ें-एमपी में मौसम का मिजाज बदला, भोपाल, ग्वालियर, श्योपुर और जबलपुर समेत इन शहरों में बारिश का अलर्ट

BSNL का 599 रुपए वाला प्लान

BSNL का 599 रुपये वाला प्लान 84 दिनों की वैलेडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 3GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS मिलते हैं। इसके साथ ही इसमें फ्रा नेशनल रोमिंग और BiTV फ्री में मिलेगा। यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेहतरीन है जो थोड़े ज्यादा बजट पर ज्यादा डेटा और लंबी वैलेडिटी चाहते हैं।

2,399 रुपये का लॉन्ग टर्म प्लान

BSNL का 2,399 रुपये वाला प्लान 425 दिनों की लंबी वैलेडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है जो बिना रिचार्ज के लंबे समय तक अपने नंबर का इस्तेमाल करना चाहते हैं। इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें 30 दिनों की एक्ट्रा वैलेडिटी भी मिलती है।

यह भी पढ़ें- WhatsApp New Feature: WhatsApp का नया फीचर, अब स्टेटस पर लगा पाएंगे Spotify के गाने 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article