BSNL ने लॉन्च किया 70GB वाला सस्ता डाटा प्लान, वर्क फ्रॉम होम, ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बेहतर ऑप्शन

भोपाल: सरकारी टेलिकॉम कंपनी ( BSNL) ने अपने ग्राहकों को एक खास प्री-पेड प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान खासकर घर से काम करने वाले लोगों, ऑनलाइन क्लासेस या फिर पढ़ाई करने वाले बच्चों के लिए काफी फायदेमंद है। इस प्लान में बीएसएनएल 70 जीबी डाटा दे रही है। यह किफायती डाटा प्लान काफी सस्ता और जेब के हिसाब से सही बैठता है। तो आइए जानते हैं क्या है प्लान के बारे में…
BSNL का ये प्लान वर्क फ्रॉम होम वालों के लिए है। इस प्लान की कीमत 251 रुपये रखी गई है। इसके साथ ही प्लान में आपको कुल 70 GB डेटा मिलेगा और इसकी वैधता ( validity ) 28 दिनों की होगी। जिसमें की आपको कॉलिंग या फिर sms जैसी सुविधा नहीं मिलेगी। Airtel, Jio और Vodafone Idea को टक्कर देने के लिए BSNL भी सिर्फ डाटा प्लान 56 रुपये, 151 रुपये और 251 रुपये में ला चूका है।
151 रुपये के प्लान में 40 जीबी डाटा
BSNL के प्लान में एक डाटा प्लान और है जो की 151 रुपये का भी है जिसमें 40 जीबी डाटा मिलता है। इसके साथ ही इस प्लान की वैधता 28 दिनों का है। इस महीने की शुरुआत में ही BSNL ने एसटीवी के साथ ZING म्यूजिक ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन देना शुरू किया है।
फ्री सिम दे रही है BSNL
सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए ग्राहकों को फ्री में सिम कार्ड दे रही है। आमतौपर BSNL का सिम कार्ड 20 रुपये की कीमत पर मिलता है, लेकिन अब कंपनी प्रमोशनल ऑफर के तहत मुफ्त में सिम कार्ड दे रही है। BSNL का यह ऑफर महज 15 दिनों के लिए ही है।