BSNL Cheap Recharge Plan: BSNL का नया सस्ता प्लान, 80 दिनों के लिए रोज 2GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग

BSNL Cheap Recharge Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने यूजर्स के लिए फिर एक बार बेहतरीन प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत केवल 485 रुपये हैं।

BSNL Cheap Recharge Plan

BSNL Cheap Recharge Plan

BSNL Cheap Recharge Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने यूजर्स के लिए फिर एक बार बेहतरीन प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत केवल 485 रुपये हैं। इस प्लान में यूजर्स को कई सारे बैनिफिट मिलते हैं। यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है जो कम कीमत में ज्यादा डेटा चाहते हैं।

प्लान में क्या-क्या शामिल

FeatureDetails
  Price  ₹485
  Validity  80 days
  Data  2GB high-speed data per day
  Calling  Unlimited (anywhere in India)
  SMS  100 free SMS
  Additional Benefit  BiTV service (digital content access)

इन प्लान्स से बेहतर

BSNL का यह प्लान प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स के मुकाबले काफी सस्ता और फायदेमंद है। अगर प्राइवेट कंपनियों से इतने ही बेनिफिट्स चाहिए, तो यूजर्स को 600 रुपये या उससे ज्यादा खर्च करने पड़ सकते हैं। इस लिहाज से, BSNL का यह ऑफर बजट-फ्रेंडली और वैल्युएबल है।

इन यूजर्स के लिए सबसे बेस्ट प्लान

  • जो यूजर्स  ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं, लेकिन बजट 500 रुपये तक सीमित है।
  • जिन्हेंलंबी वैलिडिटी (80 दिन) और अनलिमिटेड कॉलिंग चाहिए।
  • जोBiTV जैसी एक्स्ट्रा सर्विस भी चाहते हैं।

BSNL Cheap Recharge Plan: BSNL यूजर्स की बल्ले-बल्ले, मात्र 198 रुपये में मिलेगा 40 दिन तक रोज 2GB डेटा

BSNL Cheap Recharge Plan:अगर आप उन लोगों में से हैं जो इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं लेकिन कॉल या SMS का कम तो BSNL का ये नया डेटा पैक आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। BSNL ने सस्ता और शानदार डेटा प्लान लॉन्च किया है। जानें इस प्लान की पूरी डिटेल। पढ़ें पूरी खबर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article