Advertisment

Chanakya Niti: मूर्खों की श्रेणी में आते हैं ऐसे लोग, समाज में कभी नहीं मिलता मान-सम्मान

आचार्य चाणक्य जीवन को बेहतर तरीके से जीने की सही राह दिखा सकते हैं,इनकी नीतियों को पालन किया जाए तो आप कभी धोखा नहीं खाएंगे

author-image
Bansal news
Chanakya Niti: मूर्खों की श्रेणी में आते हैं ऐसे लोग, समाज में कभी नहीं मिलता मान-सम्मान

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य दुनियाभर में एक लोकप्रिय अर्थशास्त्री, समाजशास्त्री और कूटनीतिज्ञ के तौर पर जाने जाते हैं। इनकी नीतियों पर चलकर ही एक साधारण सा बालक चंद्रगुप्त को मौर्य वंश का सम्राट बना।

Advertisment

आचार्य चाणक्य को लगभर हर विषय की जानकारी थी और उन्होंने जीवन में इतने अनुभव प्राप्त कर लिए थे कि वह जीवन को बेहतर तरीके से जीने की सही राह दिखा सकते हैं।

अगर आचर्य चाणक्य की इन नीतियों को पालन किया जाए तो आप कभी धोखा नहीं खाएंगे। चाणक्य नीति के अनुसार दुनिया में ऐसे लोग होते हैं जो खुद को समझदार समझते हैं जबकि समाज उन्हें कोई वैल्यू नहीं देता।

मूर्ख कहलाते हैं ऐसे लोग

चाणक्य नीति के अनुसार कोई भी काम सोच समझकर कर करना चाहिए लेकिन जो व्यक्ति बिना सोचे-समझे कोई काम करता है और उसमें असफलता पाता है तो व्यक्ति को समाज में मूर्ख ही समझा जाता है।

Advertisment

क्योंकि किसी भी काम को करने से पहले लोगों को उसके लाभ व हानि के बारे में ठीक प्रकार से पता कर लेना चाहिए।

खुद की तारीफ खुद ही करना

आचार्य चाणक्य के अनुसार जो लोग अपने मुंह मियां मिट्ठू बनते हैं यानि अपनी तारीफ खुद ही करते रहते हैं उन्हें भी समाज मूर्ख ही समझता है। अगर आपमें गन है तो वह लोगों को दिखता है किसी को बताना नहीं पड़ता है।

जो लोग स्वंम ही तारीफ करते हैं ऐसे लोगों को समाज में कोई मान-सम्मान नहीं मिलता। इसलिए अपनी तारीफ करने की बजाय दूसरों को तारीफ करने का मौका दें।

Advertisment

दूसरों से ज्यादा खुद को ज्ञानी समझना

चाणक्य का कहना है कि जो लोग खुद को दूसरों की तुलना में ज्यादा ज्ञानी और बुद्धिमान समझते हैं वह भी किसी मूर्ख से कम नहीं हैं। क्योंकि बुद्धिमान लोग का स्वभाव बिल्कुल शांत होता है।अगर लोग खुद को ज्ञानी समझते है तो यह उनके सर्वनाश का कारण बनती है। चाणक्य नीति के अनुसार ऐसे लोगों की बातों को समाज में अधिक भाव नहीं दिया जाता।

दूसरों का अपमान करने वाले सम्मान के नहीं होते

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो लोग बिना सोचे-समझें दूसरों का अपमान करते हैं वैसे लोग समाज में सम्मान के लायक नहीं होते हैं। ऐसे लोगों को मूर्ख ही कहा जाता है।

क्योंकि दूसरे का अपमान करना यानि की आप अपनी छवि खुद ही खराब कर रहे हो।

ये भी पढ़ें:

SSC JHT Exam Notification 2023: जूनियर ट्रांसलेटर और सीनिर हिंदी ट्रांसलेटर पदों के लिए आवेदन शुरू, इस लिंक से करें आवेदन

Advertisment

Weekly Horoscope 28Aug-03 Sep 2023: इस सप्ताह कर्क, कन्या के पास आएगा धन, बाकी राशियों के लिए कैसा बीतेगा सप्ताह

West Bengal news: BSF ने की कार्रवाई, ट्रक से 3.12 करोड़ रुपये के सोने के बिस्कुट जब्त

MP News: इण्डिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड्स की घोषणा, इंदौर को फिर से मिला पहला स्थान, यहां देखे पूरी लिस्ट

Raksha Bandhan Special Rakhi: शिमला की महिलाएं बन रही हैं अनोखी राखी, मिटटी में मिलते ही बन जाएगी पौधा

Chanakya Niti, Chanakya Thought, Acharya Chanakya Quote, आचार्य चाणक्य

chanakya niti आचार्य चाणक्य Chanakya Thought Acharya Chanakya Quote
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें