दमोह। देश की सेवा में दमोह (Damoh) के बहुत से जवान अपने देशवासियों की रक्षा के लिए सीमा पर प्रहरी बनकर रक्षा में लगे हुए है, उन्हीं में से एक दमोह के फुटेरा वार्ड 5 के मलयाना निवासी बीएसएफ का जवान आकिल खान जो स्व. अख्तर नकीज़ के बेटे और अलीम इंजीनियर के भतीजे हैं। अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे थे, जिनकी पोस्टिंग पंजाब के पठानकोट में थी वर्तमान में चल रही थी।
वही इस मामले में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया की जम्मू कश्मीर के अनंतनाग ज़िले के काजीकुण्ड में शहीद BSF के जवान दमोह निवासी आकिल खान का शव मंगलवार को अनंतनाग से चण्डीगढ़ होते हुए शाम 4.15 पर भोपाल पहुँचेगा, वहाँ से सड़क मार्ग से दमोह लाया जायेगा। मैं भोपाल एयरपोर्ट पर अगवानी कर पुष्पांजलि अर्पित करूँगा।
अमरनाथ यात्रा में सेवा कार्य में ड्यूटी लगी थी। इस दौरान बीएसएफ जवान आक़िल की आकस्मिक मौत की ख़बर जैसे ही दमोह उनके घर पहुँची सारे घर में मातम छा गया। 24 मई मंगलवार को जम्मूकश्मीर से आक़िल खान की मिट्टी वापस दमोह सुबह फुटेरा वार्ड 5 में आयेगी। जहाँ उनको दमोह कब्रस्तान में सुपुर्दे ख़ाक किया जायेगा।