BSF Recruitment 2024: सेना में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. बॉर्डर सिक्यूरिटी फ़ोर्स ने (sarkari job) हाल ही में कई पदों पर भर्ती का नोटीफिकेशन जारी किया है.
इस नोटीफिकेशन के मुताबिक कुल 82 पदों (sarkari job) को भरा जाएगा.
आप बॉर्डर सिक्यूरिटी फ़ोर्स (BSF) की ऑफीशियल वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in./ पर जाकर 15 अप्रैल 2024 ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं.
इन पदों पर होगी भर्ती
BSF Recruitment 2024 के अंतर्गत लगभग कांस्टेबल सहित के 82 पदों पर भर्ती की जाएगी.
♦ Assistant aircraft mechanic (असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मैकेनिक) 08 पद
♦ Assistant radio mechanic (असिस्टेंट रेडियो मैकेनिक) 11 पद
♦ Constable storeman (कांस्टेबल स्टोरेमन) 03 पद
♦ Sub Inspector (सब इंस्पेक्टर) 13
♦ Sub-Inspector Junior Engineer (सब-इंस्पेक्टर जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर) 09 पद
♦ HC Plumber (एचसी प्लंबर) 01 पद
♦ HC Carpenter (एचसी कारपेंटर) 01 पद
♦ Constable Generator Operator (कांस्टेबल जनरेटर ऑपरेटर) 13 पद
♦ Constable Generator Mechanic (कांस्टेबल जनरेटर मैकेनिक) 14 पद
♦ Constable Lineman (कांस्टेबल लाइनमैन) 09 पद
आयु सीमा (Age Limit)
इस भर्ती में 82 पदों में से एयर विंग के लिए उम्मीदवारों की आयु 28 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए. तो वहीं बीएसफ इंजीनियर सेटअप में हेड कांस्टेबल के लिए उम्मीदवारों की आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. जबकि बीएसफ इंजीनियर सेटअप के अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन के आपको केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क देना होगा.
UR/ OBC/ EWS को 100 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा.
SC/ ST/ Female को आवेदन शुल्क नहीं देना है.
वेतन (Salary)
इस भर्ती में चयन के बाद आपको पद के अनुसार सैलरी दी जाएगी.
♦ Assistant aircraft mechanic और Assistant radio mechanic को Level-5 के पे स्केल के अनुसार 29200से 92,300 रूपए तक सैलरी दी जाएगी.
♦ Constable storeman (कांस्टेबल स्टोरेमन) को Level-3 के पे स्केल के अनुसार 21,700 से 69,100 रूपए तक सैलरी दी जाएगी.
♦ Sub Inspector और Sub-Inspector Junior Engineer को level-6 के पे स्केल के अनुसार 35,400 से 1,12,400 रूपए तक सैलरी दी जाएगी.
♦ HC Plumber और HC Carpenter (एचसी कारपेंटर) को level-4 के पे स्केल के अनुसार 25,500 से 81,100 रूपए तक सैलरी दी जाएगी.
♦ Constable Generator Operator, Constable Generator Mechanic, Constable Lineman को level-3 के पे स्केल के अनुसार 21,700 से 69,100 रूपए तक सैलरी दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
♦असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मैकेनिक्स के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में 3 साल का डिप्लोमा होना आवश्यक है।
♦असिस्टेंट रेडियो मैकेनिक के लिए आवेदक के पास रेडियो मैकेनिकल में डिप्लोमा होना चाहिए।
♦कांस्टेबल के लिए आवेदक को विज्ञान विषय से मैट्रिक पास होना चाहिए और दो साल का कार्य अनुभव होना चाहिए।
♦एसआई के लिए, उम्मीदवारों को सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए।
♦एसआई/जेई के लिए उम्मीदवारों को इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए।
♦हेड कांस्टेबल, उम्मीदवारों ने मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण की होगी या बढ़ई/प्लंबर के व्यापार में आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए।
♦ग्रुप सी में कांस्टेबलों के लिए, उम्मीदवार को 1वीं पास होना चाहिए या संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए
ऐसे करें आवेदन (Application Process)
BSF Recruitment 2024 की आधिकारिक वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in./ पर जाएं.
♦ अब होम पेज पर BSF Recruitment 2024 सेक्शन में जाएं.
♦ अब संबंधित जानकारी के साथ लॉग इन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
♦ इसके बाद सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क भरें.
♦ आखिरी में आवेदन फॉर्म भविष्य के लिए डाउनलोड कर प्रिंट कर लें.