National News: केंद्र ने BSF DG और स्पेशल DG को हटाया, कार्यकाल पूरा न करने वाले पहले DG बने नितिन अग्रवाल

National News: BSF के डायरेक्टर जनरल नितिन अग्रवाल और डिप्टी स्पेशल डायरेक्टर जनरल योगेश बहादुर (वाईबी) खुरानिया को हटा दिया गया है।

National News: केंद्र ने BSF DG और स्पेशल DG को हटाया, कार्यकाल पूरा न करने वाले पहले DG बने नितिन अग्रवाल

National News: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के डायरेक्टर जनरल नितिन अग्रवाल और डिप्टी स्पेशल डायरेक्टर जनरल योगेश बहादुर (वाईबी) खुरानिया को हटा दिया गया है।

केंद्र सरकार ने दोनों को अपने-अपने होम कैडर रिपोर्ट करने के लिए कहा है। नितिन अग्रवाल को केरल और वाईबी खुरानिया को ओडिशा में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।

जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय ने 30 जुलाई को कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी को आदेश जारी करने को कहा था, जिसके बाद डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ट्रेनिंग की डायरेक्टर साक्षी मित्तल ने ये आदेश जारी किए हैं।

publive-image

जम्मू-कश्मीर में बढ़ती घटनाओं को लेकर फैसला

केंद्र सरकार ने ये फैसला जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुई बढ़ती घटनाओं को लेकर लिया है। बता दें कि 21 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर में 24 एनकाउंटर और 11 आतंकी हमले हो चुके हैं। इनमें 14 आम नागरिकों और 14 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो चुकी है।

दरअसल, BSF भारत के पश्चिमी हिस्से में जम्मू, पंजाब, राजस्थान और गुजरात से लगी करीब 2,290 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करता है।

कार्यकाल पूरा न करने वाले पहले DG

BSF के डायरेक्टर जनरल नितिन अग्रवाल 1989 बैच के केरल कैडर के IPS ऑफिसर हैं। इन्होंने पिछले साल 12 जून में ये पदभार ग्रहण किया था। नितिन अग्रवाल पहले डीजी हैं, जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया है। उनका कार्यकाल साल 2026 में पूरा होना था।

खबर अपडेट हो रही है...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article