BS YEDIYURAPPA: पूर्व मुख्यमंत्री की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट ने दिए जांच के आदेश

BS YEDIYURAPPA: पूर्व मुख्यमंत्री की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट ने दिए जांच के आदेश BS YEDIYURAPPA: The troubles of the former Chief Minister increased, the court ordered an inquiry

BS YEDIYURAPPA: पूर्व मुख्यमंत्री की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट ने दिए जांच के आदेश

Bs Yediyurappa: कर्नाटक के बेंगलुरु में एक स्पेशल कोर्ट ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) और उनके परिवार के सदस्यों पर भ्रष्टाचार (Curruption) के मामलें में जांच करने का आदेश दे दिया है। खास बात यह है कि आदेश कर्नाटक हाई कोर्ट की ओर से सात सितंबर को स्पेशल कोर्ट को भ्रष्टाचार की शिकायत पर नए सिरे से सुनवाई करने का निर्देश देने के ठीक एक सप्ताह बाद आया है।

जानें क्या है मामला

दरअसल, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ एक निजी शिकायत की गई थी कि जिसमें आरोप लगया था कि उन्होंने बैंगलोर विकास प्राधिकरण के अनुबंध देने के बदले में रिश्वत ली थी। कोर्ट ने येदियुरप्पा और उनके परिवार पर प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने और जांच करने का आदेश दिया है।

भ्रष्टाचार के इस मामलें में येदियुरप्पा के अलावा उनके बेटे बीवाई विजयेंद्र, पोते शशिधर मराडी, दामाद संजय श्री, व्यापारी चंद्रकांत रामलिंगम, विधायक और तत्कालीन बीडीए अध्यक्ष एस टी सोमशेखर, IAS अधिकारी जीसी प्रकाश, के रवि और विरुपक्षप्पा अन्य आरोपी हैं।

क्या बोले बीएस येदियुरप्पा?

कर्नाटक की स्पेशल कोर्ट के द्वारा जांच के आदेश देने के बाद येदियुरप्पा का बयान आया है। उन्होंने कहा, 'मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। इनमें से किसी भी आरोप में कोई सच्चाई नहीं है। मैं इन सभी मामलों से बाहर आऊंगा। ये चीजें स्वाभाविक हैं, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।'

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article