Bhopal News: भोपाल के क्वालिटी होम्स में मिली भाई-बहन की फंदे से लटकी लाश, सुसाइड या है कोई और कहानी

Bhopal News: भोपाल के क्वालिटी होम्स में भाई-बहन की फंदे से लटकी लाश मिली है। मां की मौत के बाद दोनों डिप्रेशन में थे।

Bhopal News: भोपाल के क्वालिटी होम्स में मिली भाई-बहन की फंदे से लटकी लाश, सुसाइड या है कोई और कहानी

हाइलाइट्स

  • भोपाल में भाई-बहन की संदिग्ध मौत
  • बीमा कुंज के क्वालिटी होम्स की घटना
  • मां की मौत के बाद सदमे में थे भाई-बहन

रिपोर्ट - दीपक द्विवेदी

Bhopal News: भोपाल में कोलार रोड के बीमा कुंज के पास क्वालिटी होम्स में भाई-बहन की फंदे से लटकी लाश मिली है। करीब 2 महीने पहले मां की मौत के बाद से दोनों भाई-बहन डिप्रेशन में चल रहे थे। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

किचन में बहन और पहली मंजिल पर भाई की लाश

पुलिस को किचन में लड़की अपने दुपट्टे से लटकी हुई मिली। वहीं पहली मंजिल पर उसके भाई की लाश फंदे से लटकी हुई मिली।

क्या युवक ने की बहन की हत्या

पहली बार में तो ये लग रहा है कि दोनों ने सुसाइड किया है, लेकिन पुलिस इस मामले की जांच मर्डर और फिर सुसाइड वाले एंगल से भी कर रही है। ये भी हो सकता है कि डिप्रेशन में भाई ने दिव्यांग बहन की हत्या के बाद खुदकुशी कर ली हो।

ये खबर भी पढ़ें:अब आपके बच्‍चे नहीं देखने रील, सिर्फ पढ़ाई पर रहेगा फोकस, Google लाया नया फीचर, जानें डिटेल

कृपया ध्यान दें - अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आत्महत्या का विचार आता है तो ये बेहद गंभीर मेडिकल इमरजेंसी है। आप भारत सरकार की जीवन आस्था सुसाइड प्रेवेंशन हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क कर सकते हैं। आपकी पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी और इस स्थिति से उबरने के लिए एक्सपर्ट जरूरी सलाह देंगे। हमेशा याद रखें जीवन अमूल्य है, आत्महत्या का विचार त्याग दें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article