भैया लाइटर है? पैराग्लाइडर से शख्स ने मांग लिया लाइटर, फिर जो हुआ उसका Video हो गया वायरल
सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ न कुछ दिलचस्प वायरल होता रहता है। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप सोच में पड़ जाएंगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग पिकनिक मनाने गए हैं, जहां वे लाइटर भूल जाते हैं। इस दौरान उन्हें आसमान से एक पैराग्लाइडर अपनी तरफ आता दिखाई दिया। इसके बाद शख्स ने चिल्लाकर पैराग्लाइडर से लाइटर की मांग की। इसके बाद पैराग्लाइडर सीधा नीचे की तरफ आता है। युवक ने अपनी पॉकेट से लाइटर निकालकर नीचे खड़े शख्स को दिया और वह दोबारा आसमान में उड़ गया। ये वीडियो लाइटर मांगने वाले शख्स की तरफ से शेयर किया गया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।