Britain new PM: ब्रिटेन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पिछले काफी दिनों से चल रहे प्रधानमंत्री पद को लेकर खींचतान के बीच अब तय हो चुका है कि भारतीय मूल के ऋषि सुनक ही ब्रिटेन के पीएम होंगे। आज सोमवार हुआ चुनाव में सुनक ने पेरी मोरडॉन्ट को मात दे दी है। वहीं सूत्रों के मुताबिक, ऋषि सुनक 28 अक्टूबर को शपथ ले सकते है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने महज 45 दिन के अंदर इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद ब्रिटेन में एक बार फिर से पीएम पद को लेकर चुनाव करवाए गए थे, जिसमें सुनक ने बाजी मारी। ऋषि सुनक को 180 से ज्यादा सांसदों का समर्थन मिल रहा था, जबकि पेनी मोरडॉन्ट समर्थन में काफी पीछे रह गई थीं, जिसके बाद उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया।