/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Britain-Leeds-Riots.jpg)
Britain Leeds Riots: गुरुवार 18 जुलाई रात को ब्रिटेन के लीड्स शहर में दंगे भड़क उठे। ब्रिटेन के लीड्स में उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया। उपद्रवियों ने लीड्स में बसों में आग लगा दी है। सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
वीडियोज में साफ देखा जा सकता है कि उपद्रवियों ने पुलिस की कार को भी निशाना बनाया और खिड़कियां तोड़कर उसे पलट दिया गया। पश्चिम यॉर्कशायर पुलिस के अनुसार हेयरहिल्स एरिया की लग्जर स्ट्रीट में कुछ बच्चे और एजेंसी वर्कर्स शामिल हैं।
https://Twitter.com/CilComLFC/status/1814045787472761246
यहां पर अचानक से लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हुई और इन लोगों ने थोड़ी देर बाद आगजनी शुरू कर दी। इसके बाद लीड्स की पुलिस हरकत में आई और एजेंसी वर्कर्स को हटाने के साथ बच्चों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने में अहम रोल निभाया।
ब्रिटिश मीडिया के अनुसार कुछ समय के लिए यहां के हालात दंगे जैसे हो गए थे, जिसके बाद यहां पर भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात करना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इनमें किसी के भी घायल होने की खबर नहीं आई है।
https://twitter.com/TRobinsonNewEra/status/1814061472277770408
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर लीड्स में दंगों की वीडियो और फोटोज जमकर वायरल हो रहे हैं। इसमें साफ नजर आ रहा है कि कुछ बच्चे भी उपद्रवियों की भीड़ में शामिल हैं। ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक, दंगों के भड़कने का मुख्य कारण चाइल्ड केयर एजेंसी द्वारा बच्चों को माता-पिता से अलग चाइल्ड केयर होम में रखना बताया गया।
इसका प्रोटेस्ट करने के लिए लोग सड़कों पर उतर आए। साथ ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें लोग पुलिस की कार पर हमला कर रहे हैं साथ ही वह पलटने से पहले पुलिस कार की खिड़कियां तोड़ डाली थीं।
साथ ही दूसरे वीडियो में एक व्यक्ति बस को आग लगाते दिखाई दे रहा है। दंगों के चलते लीड्स के कई रास्तों को पुलिसबल द्वारा बंद कर दिया गया। साथ ही लोगों को सलाह दी गई है कि हालात जबतक सामान्य नहीं हो जाते तब तक वह इन इलाकों के आसपास भी जाने से बचें।
बिगड़ सकते हैं आगे के हालात!
सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने घटना का वीडियो शेयर किया है। इसमें उसने लिका कि आज ब्रिटेन के वीगन में दिन में ही चाकू मारा गया। लीड्स में बसों और पुलिस की कार को तोड़फोड़ दिया गया। लंदन में दंगे भड़क उठे।
साथ ही इस व्यक्ति ने यह भी चेतावनी दी है कि आगे हालात और भयानक हो सकते हैं। हालात को लेकर ब्रिटेन की होम सेक्रेट्री वेट कूपर की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि लीड्स में यह घटना काफी चौंकाने वाली है।
इसे देखकर मैं बहुत हैरान हूं। उन्होंने त्वरित कार्रवाई के लिए वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस का धन्यवाद अदा किया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की घटना हमारे समजा में बिल्कुल स्वीकार नहीं करते हैं।
ये भी पढ़ें- Hardik Pandya & Natasa Divorce: हार्दिक और नताशा के डिवॉर्स के बाद फैंस हुए भावुक; पंड्या को मिला फैंस का साथ
ये भी पढ़ें- NEET Paper Leak Case: झारखंड में CBI की बड़ी कार्रवाई, रांची RIMS की छात्रा को हिरासत में लिया; पूछताछ जारी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us