लंदन, 14 जनवरी (भाषा) ब्रिटेन ने कोरोना वायरस के एक नए स्वरूप के चलते दक्षिण अमेरिका के किसी भी स्थान से तथा पुर्तागल से भी अपने यहां लोगों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
वायरस के इस नए स्वरूप की सबसे पहले ब्राजील में पहचान हुई थी।
ब्रिटिश सरकार की कोविड-19 संबंधी अभियान समिति ने वायरस के ब्राजीलियाई संस्करण पर चर्चा करने के लिए बृहस्पतिवार को बैठक की और घोषणा की कि संबंधित देशों के यात्रियों की ब्रिटेन यात्रा पर शुक्रवार सुबह चार बजे से रोक लगाई जाती है।
देश के परिवहन मंत्री ग्रांट शैप्स ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैंने ब्राजील में वायरस का नया संस्करण सामने आने के बाद अर्जेंटिना, ब्राजील, बोलीविया, केप वर्डे, चिली कोलंबिया, इक्वाडोर, फ्रेंच गुयाना, पनामा, पराग्वे, पेरू, सूरीनाम, उरुग्वे और सेनेजुएला से लोगों के ब्रिटेन आने पर कल 15 जनवरी सुबह चार बजे से रोक लगाने का आवश्यक निर्णय लिया है।’’
भाषा नेत्रपाल शोभना
शोभना