हाइलाइट्स
-
महिला पहलवानों से यौन शोषण मामले में हुई सुनवाई
-
बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह कोर्ट में हुए पेश
-
1 जून को होगी मामले की अगली सुनवाई
Brijbhushan Sharan Singh: दिल्ली की कोर्ट में मंगलवार को महिला पहलवानों से यौन शोषण मामले में सुनवाई हुई. इस दौरान कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह कोर्ट में पेश हुए. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बृजभूषण (Brijbhushan singh) से पूछा कि क्या आप अपनी गलती मानते हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि गलती की ही नहीं तो मानें क्यों. वहीं इस मामले में कोर्ट में पेश अन्य आरोपी और कुश्ती संघ के पूर्व सहायक सचिव विनोद तोमर ने भी खुद को बेकसूर बताया.
बृजभूषण के वकील ने मुकदमे का किया दावा
कोर्ट ने सुनवाई के दौरान बृजभूषण सिंह को मामले में उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों (Sexual Harassment Case) की जानकारी दी. सरकारी वकील ने उनसे पूछा कि वह मुकदमे का दावा कर रहे हैं या अपनी गलती स्वीकार कर रहे हैं? इस पर बृजभूषण के वकील ने कहा कि मुकदमे का दावा कर रहे हैं. फिर कोर्ट ने पूछा कि आप अपनी गलती मानते हैं या नहीं? इस पर उन्होंने कहा कि गलती की नहीं तो मानें क्यों. कुश्ती संघ के पूर्व सहायक सचिव विनोद तोमर ने भी उनपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया. उन्होंने कहा कि सब आरोप झूठे हैं. हमारे पास पूरे सबूत हैं. घर पर कभी नहीं बुलाया, डांटा-धमकाया भी नहीं है.
1 जून को होगी मामले की अगली सुनवाई
कोर्ट ने मामले को ज्यादा लंबे समय तक खींचने से मना कर दिया और कहा कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का आदेश है कि MP-MLA मामलों में लंबी तारीखें न दी जाएं. जज ने सुनवाई के दौरान कहा कि हम 10 दिन से दिन से अधिक की तारीख नहीं दे सकते. अब कोर्ट मामले की अगली सुनवाई 1 जून दोपहर 2 बजे करेगा. यानी अब महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों पर ब्रजभूषण शरण सिंह और विनोद तोमर पर 1 जून से मुकदमा चलेगा. दोनों ने राउज़ ऐवन्यू कोर्ट में ट्रायल का सामना करने की बात कही.
बृजभूषण के खिलाफ 5 मामलों में आरोप तय
बता दें कि WFI के पूर्व चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने महिला पहलवान यौन शोषण मामले में पहले ही आरोप तय करने के आदेश दे दिए थे. कोर्ट ने कहा था कि 6 में से 5 मामलों में आरोप तय करने के लिए पर्याप्त सबूत मिले हैं. 5 मामलों में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 354 व 354डी के तहत आरोप तय किए गए हैं. जबकि बृजभूषण के खिलाफ छठा मामला खारिज कर दिया गया है. इसी मामले में कोर्ट में सुनवाई जारी है.