भारत-चीन के बीच बॉर्डर पर तनाव बरकरार, दोनों देशों के बीच ब्रिगेड कमांडर स्तर की वार्ता आज

भारत-चीन के बीच बॉर्डर पर तनाव बरकरार, दोनों देशों के बीच ब्रिगेड कमांडर स्तर की वार्ता आज

नई दिल्ली:  भारत-चीन (India-China) के बीच बॉर्डर (India-China border) पर तनाव बरकरार है। पिछले दिनों चीन ने घुसपैठ की कोशिश की थी। जिसके बाद से ही दोनों तरफ से भारी संख्या में सैनिक बॉर्डर पर तैनात किए गए हैं। तनाव के बीच दोनों देश के ब्रिगेड कमांडर स्तर की आज वार्ता है।

हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। चीनी सैनिक भारतीय इलाके में लगातार घुसने की कोशिश कर रहे हैं। जिसे भारतीय जवानों ने नाकाम कर दिया। जिससे चीन बौखलाया हुआ है।

विदेश मंत्रालय ने बयान जारी  कर दी थी चेतावनी

वहीं विदेश मंत्रालय ने मंगलवार इस पर बयान भी जारी करते हुए चीन को उत्तेजक कार्रवाई से बचने की चेतावनी दी थी। चीन की ये हरकत तब सामने आ रही है, जब तनाव को कम करने के लिए दोनों देशों के बीच सैन्य स्तर की बातचीत हो रही है।

इसे भी पढ़ें-  लद्दाख बॉर्डर पर बढ़ा तनाव, दोनों तरफ से तैनात किए गए टैंक, सेना ने चीनी कैमरे और सर्विलांस सिस्टम को उखाड़ा

भारतीय विदेश मंत्रालय के बयान के बाद चीन ने भी बयान जारी कर भारत पर उल्लंघन करने और उकसाने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article