लखनऊ। भले ही कुछ दिनों से नेपाल और भारत के आपसी संबंधों में खटास आ गई थी, लेकिन नेपाल से एक दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए यूपी पहुंचा। दूल्हा ने बताया कि कोरोना के बाद से ही भारत-नेपाल सीमा सील है। इसलिए कोई साधन नहीं चल रहा है। दूल्हा रफीक ने बताया कि कई दिनों से साधन की तलाश कर रहा था पर कोई जुगाड़ नहीं चला। निकाह टालना उचित नहीं था इसलिए मैंने सोचा कि जाना है तो जाना है। मैं रिक्शा लेकर चल दिया। खुशी हूं कि निकाह हो गया। रिक्शे से ही अपनी दुल्हन को लेकर जा रहा हूं।
ये है मामला
नेपाल के रहने वाले रफीक का निकाह उत्तर प्रदेश के बहराइच के रुपईडीहा में रहने वाली एक लड़की से होना था। ऐसे में कोरोना काल के चलते भारत-नेपाल सीमा सील कर दी गई। ऐसे में बीते शनिवार को रिक्शे पर पहुंचे दूल्हे की चर्चा पूरे बहराइच के साथ अब देश में भी हर ओर हो रही है। सोशल मीडिया में भी इस दूल्हे की फोटो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है।
बीएसएफ ने पार कराया बॉर्डर
बताया जा रहा है कि निकाह के बाद बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स (BSF) ने दोनों को बॉर्डर भी पार करा दिया। बॉर्डर बंद होने की वजह से दोनों देश में रहने वाले स्थानीय लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। कोरोना महामारी के दौरान यह परेशानी और भी बढ़ गई। इस बीच नेपाल के स्थानीय लोग भी नेपाल सरकार से लगातार भारत से लगी सीमा को खोलने की मांग कर रहे हैं।