/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/1070280-contract-bride.jpg)
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक दुल्हन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लोग भी उसे खूब पसंद कर रहे हैं। दरअसल इंटरनेट पर वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दुल्हन अपनी शादी से पहले ही दूल्हे से एक कॉन्ट्रैक्ट पेपर पर साइन करवा लेती है इस कांट्रेक्ट में साफतौर पर ऐसी शर्ते लिखी गई हैं जो दुल्हन दूल्हे से मनवाना चाहती है, वहीं यह कांट्रेक्ट इसलिए भी दुल्हन ने करवाया है कि दूल्हा शादी के बाद ऐसी कोई हरकत न करे जो उसने पसंद न हो।
रोज कैरोके नाइट करने की शर्त
दुल्हन से जब पूछा जाता है कि लिफाफे में क्या है तो दुल्हन बताते हुए दिखती है कि उसके होने वाले पति से एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया है। इस कॉन्ट्रैक्ट में सबसे पहले यह बात होती है कि करन को रोज दुल्हन के साथ कैरोके नाइट (Karaoke Night) करनी है।
रोज तीन बार बोले आई लव यू
दुल्हन आगे बताती है कि दूल्हे को रोज मुझे तीन बार आई लव यू बोलना है। साथ ही साथ बार्बीक्यू फूड्स मेरे बिना नहीं खाने हैं और जब भी कुछ पूछूं तो मेरी कसम खाकर सच बोलना है।
यह वीडियो देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे। वैसे भी शादी से पहले दुल्हन के द्वारा कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाना नया ट्रेंड दिखाई दे रहा है.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us