Bridal Hairstyle: शादी का सीजन जहां पर शुरू हो गया है वहीं सीजन में दुल्हा-दुल्हन खुद को खुबसूरत बनाने के लिए कई चीजे ट्राय कर रहे है ऐसे में अगर आप भी अपनी शादी में बेहतरीन हेयरस्टाइल के साथ खुबसूरत दिखना चाहते है तो ये लेटेस्ट स्टाइल आपके काम आ सकती है।
दुल्हन अपनाएं ये हेयर स्टाइल
हेयर स्टाइल का कई बार सही से चुनाव नहीं कर पाती हैं. ये उनके लुक को काफी प्रभावित करता है. आइए जानें ब्राइड्स किस तरह के हेयर स्टाइल ले सकती हैं.
Flower Bun Hairstyle:
शादी के लिए ये हेयर स्टाइल आपको बहुत ही खूबसूरत लुक देगा। जिसे बनाने के लिए आपको फ्रंट बालों को रोल करना होगा. सारे बालों को बन में बांधें. फिर पिन की मदद बालों को अच्छे से बांध लें. अब बालों पर ऊपर फ्लावर लगाएं. इसके बाद बालों को हेयर स्प्रे करें।
open Curl With Side Braid HairStyle:
आप अपनी शादी पर ओपन कर्ल विद साइड ब्रेड हेयर स्टाइल रख सकती हैं, यहां पर ये हेयर स्टाइल बहुत ही आसानी से बन जाती है. इसमें कर्लर की मदद से बालों को कर्ल देना है. इसके बाद आप कंघी से क्राउन बनाएंगी. फिर हेयर पिन और हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल करके बालों को स्प्रे करेंगी।
Massy Bun –
आपके लुक के लिए आप आप मैसी बन भी बना सकती हैं. इन दिनों ये हेयर स्टाइल काफी ट्रेंड में है. हेयर टूल का इस्तेमाल करके बालों को वेवी स्टाइल दें. इसके बाद बालों में हेयर एक्सेसरीज और फ्लावर लगाकर लुक को कंप्लीट करें
French Braid with Gajra Hairstyle-
आपको बताते चलें कि, ये हेयरस्टाइल भी शादी के लिए बेस्ट है. इसके लिए सबसे पहले आपको ब्रेड बनानी होगी. फिर हेयर बैंड लगाएं. इसके बाद गजरे को जिग-जैग करके लगाएं. बालों को हेयर स्प्रे दें.