Bridal Dupatta Hacks: अपने हैवी ब्राइडल दुपट्टे को इन 4 तरीकों से करें सिर पर फिक्स, बार-बार नहीं पड़ेगा संभालना

Bridal Dupatta Hacks: शादी में लहंगा ही नहीं इसका हैवी दुपट्टा संभालना भी एक अलग ही तरह का चैलेंज होता है। अगर ये सही तरह से फिक्स न हो,

Bridal Dupatta Hacks: अपने हैवी ब्राइडल दुपट्टे को इन 4 तरीकों से करें सिर पर फिक्स, बार-बार नहीं पड़ेगा संभालना

Bridal Dupatta Hacks: शादी में लहंगा ही नहीं इसका हैवी दुपट्टा संभालना भी एक अलग ही तरह का चैलेंज होता है। अगर ये सही तरह से फिक्स न हो, तो बार-बार गिरता रहता है। जिससे उलझन तो होती ही है साथ ही हेयरस्टाइल बिगड़ने के भी चांसेज़ रहते हैं।

अगर आपकी भी होने वाली है शादी और आप रहना चाहती है हैवी लहंगे और दुपट्टे में एकदम स्ट्रेस फ्री, तो इसके लिए इन तरीकों से कर लें अपने सिर के दुपट्टे को फिक्स। न बिगड़ेगा आपका हेयरस्टाइल और न ही लुक।

पहला तरीका

इसमें दुपट्टे के किनारों पर कम से कम पांच से छह सेफ्टी पिन लगा लें और फिर इसे सिर पर लगाकर पिन के बीच से क्लिप लगाएं। दो से तीन क्लिप काफी होगी दुपट्टे को सेट करने के लिए ।

दूसरा तरीका

इसमें बालों में दो जगह दो क्लिप्स को आगे-पीेछे करके लगाएं। फिर दुपट्टा रखें और दुपट्टे के निचले वाले हिस्से में सेफ्टी पिन और क्लिप्स को साथ-साथ टक कर दें। एकदम अच्छी तरह से लॉक हो जाएगा आपका दुपट्टा।

तीसरा तरीका

अगर आपने बन हेयरस्टाइल बनवाया है, तो जूड़े के ठीक ऊपर और दुपट्टे के साथ पिन लगाना है। इससे भी दुपट्टा सिर से गिरेगा नहीं।

चौथा तरीका

इसमें दुपट्टे के आगे के हिस्से के फैब्रिक को साथ क्लिप को बालों में लगाना है। इससे भी दुपट्टे को बार- बार संभालने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ये सारे उपाय काम के हैं, अगर आप भी दुल्हन बनने वाली हैं, तो स्योर ये टिप्स आपके काफी काम के हैं। सेव करें लें इन्हें और बिंदास होकर करें शादी में एन्जॉय।

यह भी पढ़ें 

Sanjay Gadhvi Passed Away: नहीं रहे ‘धूम’ के डायरेक्टर संजय गढ़वी, 3 दिन बाद मनाने वाले थे जन्मदिन

Maternity Leave: मेटरनिटी लीव के बाद ऑफिस जाने की है तैयारी, तो इन 3 टिप्स की मदद से करें बच्चे की देखभाल

World Cup Final 2023: प्रदेशभर में वर्ल्डकप फाइनल को लेकर लोग उत्साहित, कोहली की बनाई आकर्षक रंगोली

IND vs AUS: आस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, गेंदबाजी का लिया निर्णय, देखें प्लेइंग 11 और पिच की कन्डिशन

IND vs AUS Final: गूगल ने विश्वकप 2023 फाइनल मैच के लिए बदला अपना डूडल, देखिए तस्वीर

Bridal Dupatta Hacks, Bridal, Dupatta Hacks, हैवी ब्राइडल दुपट्टे, 4 तरीकों, सिर पर फिक्स, शादी, सेफ्टी पिन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article