Breastfeeding Diet: ब्रेस्टफीडिंग के दौरान अपनी डाइट से बाहर कीजिए ये फूड आइटम्स, बच्चों की सेहत पर पड़ता है असर

स्तनपान के दौरान खानपान का ध्यान सही तरीके से नहीं रखा जाए तो बच्चों की सेहत पर असर पड़ता है।

Breastfeeding Diet:  ब्रेस्टफीडिंग के दौरान अपनी डाइट से बाहर कीजिए ये फूड आइटम्स, बच्चों की सेहत पर पड़ता है असर

 Breastfeeding Diet: इन दिनों जहां पर विश्व स्तनपान सप्ताह का दौर चल रहा है वहीं पर इस मौके पर नई मांओं को नवजात की सेहत के लिए दूध की महत्ता बताई जा रही है। वहीं पर मां का दूध बच्चे के लिए पहले अमृतपान की तरह होता है जिस पर बच्चे का पूरा विकास निर्भर होता है। लेकिन स्तनपान के दौरान खानपान का ध्यान सही तरीके से नहीं रखा जाए तो बच्चों की सेहत पर असर पड़ता है।

इन फूड आइटम्स को डाइट से करे आउट

स्तनपान के दौरान मां क्या खा रही है वह हेल्दी है या अनहेल्दी इसका असर बच्चें के विकास पर पड़ता है। यहां पर कुछ फूड आइटम्स बच्चे के स्वास्थ्य और स्तन के दूध की गुणवत्ता दोनों को प्रभावित कर सकते हैं। इन्हें लेकर मन भी ललचाएं तो डाइट से बाहर कर दीजिए आइए जानते है..

1- चाय -कॉफी को करें कम

आपको बताते चलें, स्तनपान की प्रक्रिया के दौरान खान-पान के मामले में आप पहले चाय या कॉफी का सेवन कम कर सकते है इसमें मौजूद कैफीन से शिशुओं की सेहत पर असर पड़ता है। ज्यादा मात्रा में पीने से बड़ी मात्रा में कैफीन आपके बच्चे के सिस्टम में जमा हो सकता है, जिससे चिड़चिड़ापन और सोने में परेशानी हो सकती है। इसलिए आप ख्याल रखें।

2-सब्जियों को पकाकार खाएं

अगर आप खानपान में स्तनपान के दौरान कच्ची सब्जियों का सेवन करते है तो यह नुकसान दायक माना जाता है इसमें पत्तागोभी, फूलगोभी और ब्रोकली जैसी कच्ची सब्जियां शामिल है, इन्हें खाने से मां की आंत में गैस हो सकती है और फूड पोइजनिंग होने की संभावना भी बढ़ जाती है। इसके लिए आप सब्जियों को हमेशा पकाकर या उबालकर ही सेवन करें।

अगर आप आपके दैनिक खानपान में मछली का सेवन करते है तो आपको बिगआई ट्यूना, किंग मैकेरल और मार्लिन मछली का सेवन थोड़ा कम करना चाहिए इसमें मरक्यूरी की मात्रा अधिक होती है जो जहरीला धातु साबित हो सकता है। विशेष रूप से शिशुओं और बच्चों के लिए यह ज्यादा हानिकारक हो सकता है।

4-धनिया या सेज के पत्तो का सेवन करे कम

आपको अपनी और शिशु की सेहत को ध्यान में रखते हुए पुदीना,धनिया या सेज के पत्तों का सेवन कम ही करना चाहिए, इसमें टी-गैलेक्टागॉग्स नामक तत्व पाया जाता है, जो स्तन के दूध के उत्पादन को कम करने के लिए जाना जाता है। यहां पर ऐसे में ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इन्हें खाने से मिल्क प्रोजडक्शन में कमी आ सकती है।

5-शराब का सेवन ना करे

यहां पर अगर आप शिशु को स्तनपान कराती है तो आपको शराब का सेवन नहीं करना चाहिए इसका असर बच्चे की सेहत पर पड़ता है। शराब आपके दूध को निकलने से रोकती है, जिससे बच्चे को दूध मिलना कठिन हो जाता है। शराब के सेवन से आपके बच्चे को बेचैनी और नींद का पैटर्न पर असर पड़ता है।

यह भी पढ़ें

Thane Viral Video: एनसीसी कैडेट्स को सीनियर ने लाठी से पीटा, वीडियो हुआ वायरल

Aaliyah Kashyap Engagement: 22 साल की उम्र में अनुराग कश्यप की बेटी ने की सगाई, कई सितारे हुए फंक्शन में शामिल

Vibhuvana Sankashti Chaturthi 2023: तीन साल में रखा जाने वाला बिभुवन संकष्टी चतुर्थी व्रत आज, ये हैं खास उपाय

Dilip Kumar: अब एक्टर के बंगले की जगह बनेगा म्यूजियम, लीजेंड के रोचक किस्से और तस्वीरें होगी डिस्प्ले

Nitin Chandrakant Desai Case: पुलिस को देसाई के कार्यालय से मिला वॉयस नोट, जानें क्या हुआ खुलासा

world Breastfeeding week 2023, world Breastfeeding week, Breastfeeding, Breastfeeding diet, Breastfeeding benefits, benefits of Breastfeeding, Breastfeed, diet for Breastfeeding, foods to avoid while Breastfeeding,

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article