झारखंड में सियासी हलचल तेज पूर्व सीएम चंपई सोरेन दिल्ली रवाना बीजेपी में शामिल होने की अटकले चंपई सोरेन के साथ JMM के 6 विधायक भी मौजूद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज के संपर्क में सोरेन: सूत्र शिवराज सिंह सोरेन की लगातार हो रही बात: सूत्र झारखंड भवन में कमरे बुक किए गए: सूत्र बीजेपी के बड़े नेताओं से कर सकते हैं मुलाकात.