Breaking News : बढ़ती ठंड को देखते हुए सरकार का बड़ा फैसला, आदेश जारी

Breaking News : बढ़ती ठंड को देखते हुए सरकार का बड़ा फैसला, आदेश जारी

MP Cold News : मध्यप्रदेश के कई जिलो में तेज ठंड का असर दिखाई देने लगा है। कई जिले तो ठंड की चपेट में आ चुके है। तेज ठंड के चलते कई लोगो का बुरा हाल खास तौर पर उनका जिनके पास रहने का निश्चित ठिकाना नहीं है। सरकार ने ऐसे लोगों की चिंता करते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए सभी नगरीय निकायों में सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की जाए। निकाय के सभी आश्रय स्थलों में नहाने के लिये गर्म पानी और रजाई एवं कंबल की व्यवस्था भी करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने दिया आदेश

मंत्री भूपेंन्द्र सिंह ने जारी आदेश में कहा है कि जहां स्थाई आश्रय स्थल नहीं हैं, वहाँ पर अस्थाई तौर पर किराये के भवन में अथवा खाली पड़े नगरीय निकाय के किसी भवन में आश्रय स्थल प्रारंभ कर शहरी बेघरों को आश्रय, आवास एवं अन्य राहत देना सुनिश्चित करें। आश्रय स्थलों में साफ-सफाई के विशेष प्रबंध करें। आश्रय स्थलों का प्रचार-प्रसार करें, जिससे शहर में बेघरों को आश्रय स्थल की जानकारी मिल सके। रात में बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन एवं अन्य ऐसे क्षेत्र जहां लोगों की संख्या ज्यादा होती है, वहां राजस्व निरीक्षक के माध्यम से प्रति दिन आश्रय स्थल में ठहरने वाले लोगों की जानकारी भेजना सुनिश्चित करें। इस संबंध में आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास द्वारा सभी नगरीय निकायों को आदेश भी जारी कर दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article