Breaking News: एयरपोर्ट के पास पानी में पड़ी मिली महिला की लाश, मचा हड़कंप

भोपाल। राजाभोज एयरपोर्ट स्थित नगर निगम के पार्क के पास सोमवार को दोपहर में पानी में एक महिला की लाश मिली है। लाश मिलने के बाद गांधी नगर पुलिस मौके पर पहुची। गांधी नगर पुलिस ने बताया कि पानी में लाश देख कर रहवासियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पानी में से महिला का शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। महिला की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना कि जल्दी महिला की शिनाख्त कर ली जाएगी।
Share This