विक्रांत मैसी ने किया अभिनय से संन्यास लेने का एलान, आखिर अचानक क्यों लिया यह फैसला? विक्रांत मैसी का अभिनय से संन्यास लेने का निर्णय उनके फैंस के लिए एक बड़े झटके के रूप में आया है। अभिनेता ने 2025 के बाद अभिनय से अलविदा लेने का ऐलान किया है। उनका यह कदम उनकी व्यक्तिगत और परिवारिक जीवन को प्राथमिकता देने का संकेत है।
सर्दियों में नैनीताल की वादियों से होना है रूबरू: तो IRCTC के साथ बनाएं प्लान; 12 रातें और 13 दिन का पैकेज करें बुक
IRCTC Nainitaal Tour Package: नैनीताल उत्तर भारत के उत्तराखंड राज्य में एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. यह अपनी सुरम्य झील,...