Breaking News: ढाबे पर पुलिस की गिरफ्त से भाग निकला शातिर अपराधी, हरियाणा से तफ्तीश के लिए गुना ला रही थी पुलिस

Breaking News: ढाबे पर पुलिस की गिरफ्त से भाग निकला शातिर अपराधी, हरियाणा से तफ्तीश के लिए गुना ला रही थी पुलिस Breaking News: Vicious criminal escaped from police custody at Dhaba, police was bringing Guna from Haryana for investigation

Breaking News: ढाबे पर पुलिस की गिरफ्त से भाग निकला शातिर अपराधी, हरियाणा से तफ्तीश के लिए गुना ला रही थी पुलिस

ग्वालियर। प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक ढाबे से पुलिस की गिरफ्त से एक आरोपी हथकड़ी खिसकाकर फरार हो गया है। यह मोस्ट वांटेड अपराधी हरियाणा पुलिस द्वारा गुना लाया जा रहा था। इसी दौरान रात में बारिश और लाइट न होने के बाद पुलिस अपराधी को लेकर एक ढाबे पर रुके थे। यहां से कम लाइट का फायदा उठाकर आरोपी हथकड़ी खिसकाकर फरार हो गया है। घटना आगरा- मुंबई हाईवे पर एक ढाबे पर हुई है। इसके बाद हरियाणा पुलिस ने गिरवाई थाना में अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। हरियाणा की करनाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मोस्ट वांटेड अपराधी सुरेंद्र सिंह सरदार को गिरफ्तार किया था। इसके बाद आरोपी सुरेंद्र ने पूछताछ के दौरान मध्यप्रदेश के गुना जिले से नशे के कारोबार के लिंक बताए थे। आरोपी की बातों की तस्दीक के लिए करनाल पुलिस सुरेंद्र सिंह को हरियाणा से गुना ला रही थी। इसी दौरान रात में तेज बारिश और लाइट न होने के कारण एक ढाबे पर इंतजार करने लगे। यहां आरोपी के हाथों में हथकड़ी लगी हुई थी।

निश्चिंत हो गई पुलिस
यह देखकर पुलिस निश्चिंत होकर ढाबे पर सो गई। इसी दौरान आरोपी सुरेंद्र ने जुगत लगाकर हथकड़ी खिसका ली और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के फरार होने की जानकारी पुलिस को दे दी है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि रविवार को वह NDPS ACT में पकड़े गए आरोपी सुरेन्द्र सिंह को प्रदेश के गुना जिले में लाया गया था। यहां सुरेंद्र को उसके साथी आरोपी बनवारी की तलाश के लिए लाया गया था। उनके साथ ASI दशरथ सिंह, बलजीत सिंह, प्रधान आरक्षक बलवान सिंह, प्रवीण कुमार और एक आरक्षक थे। हालांकि यहां आरोपी बनवारी तो मौके पर नहीं मिला। इसके बाद पुलिस आरोपी सुरेंद्र को लेकर वापस करनाल जा रही थी। इसी दौरान रविवार को तेज बारिश के कारण पुलिस की गाड़ी की लाइट बंद हो गई। इसी कारण पुलिस ने एक ढाबे पर रात बिताने का फैसला लिया। आरोपी सुरेंद्र के हाथों में हथकड़ी लगी हुई थी। मौका देखते ही सुरेंद्र हथकड़ियां खिसकाकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है। वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article