Breaking News: भारी बारिश में ढहा तीन मंजिला मकान, दो लोगों की मौत, जेसीबी की मदद से निकाले शव

Breaking News: भारी बारिश में ढहा तीन मंजिला मकान, दो लोगों की मौत, जेसीबी की मदद से निकाले शव breaking-news-three-storey-house-collapsed-in-heavy-rain-two-dead-bodies-removed-with-the-help-of-jcb

Breaking News: भारी बारिश में ढहा तीन मंजिला मकान, दो लोगों की मौत, जेसीबी की मदद से निकाले शव

निवाड़ी। निवाड़ी जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर पृथ्वीपुर में सोमवार को भारी बारिश के कारण तीन मंजिला एक मकान ढह गया, जिसमें दबकर एक महिला समेत एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गयी और एक अन्य महिला घायल हो गयी। पृथ्वीपुर के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) संतोष पटेल ने बताया कि जेरोन मार्ग पर स्थित मुन्ना साहू (50) के इस मकान में एक नाले का पानी भरने से यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि घटना के वक्त साहू का सात सदस्यों का पूरा परिवार मकान में ही मौजूद था, जिनमें से जय (25) और काशीबाई (70) मलबे में दब गए, जबकि बाकी लोग बाल-बाल बच गए। पटेल ने बताया कि सूचना के तत्काल बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस दल ने तुरंत बचाव और राहत कार्य शुरू करके जेसीबी की मदद से दोनों को मलवे से बाहर निकाल कर स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि इस हादसे में मुन्ना की पत्नी राजकुमारी (40) पर भी मलवा गिरा, जिससे वह मामूली रूप से जख़्मी हो गयी थी। उसे उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article