Breaking News: तालाब में डूबने से तीन मासूम बच्चियों की मौत, एक को बचाने के चक्कर में गई तीनों की जान

Breaking News: तालाब में डूबने से तीन मासूम बच्चियों की मौत, एक को बचाने के चक्कर में गई तीनों की जान breaking-news-three-innocent-girls-died-due-to-drowning-in-the-pond-all-three-lost-their-lives-in-the-process-of-saving-one

Breaking News: तालाब में डूबने से तीन मासूम बच्चियों की मौत, एक को बचाने के चक्कर में गई तीनों की जान

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के एक गांव के तालाब में नहाने के दौरान तीन नाबालिग बहनों की डूबने से मौत हो गई। भीकनगांव के थाना प्रभारी फिरदयुस टोप्पो ने शुक्रवार को बताया कि यह हादसा बृहस्पतिवार शाम को जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर बेरछा गांव में हुआ। उन्होंने बताया कि दो बहनें सोनाक्षी (13) और मीनाक्षी (11) अपनी चचेरी बहन सारिका (14) के साथ तालाब में नहाने के लिए उतरीं थीं और पानी में खेलने लगीं। इस दौरान सबसे छोटी मीनाक्षी गहरे पानी में चली गई। इस पर सारिका और सोनाक्षी उसे बचाने के लिए गईं और तीनों की पानी में डूबने से मौत हो गई। टोप्पो ने बताया कि तीनों बालिकाओं के शव तालाब से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए थे और शुक्रवार को शव परिवार को सौंप दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article