Breaking News: स्कूलों में बढ़ा कोरोना का खतरा! 2 बच्चे संक्रमण की चपेट में

Breaking News: स्कूलों में बढ़ा कोरोना का खतरा! 2 बच्चे संक्रमण की चपेट में

रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्कूल खुलते ही कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। अब बच्चे भी कोरोना संक्रमण की चपट में आना शुरू हो गए हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है बलरामपुर जिले से यहां दो बच्चे कोरोना की चपेट में आ गए हैं। दरअसल बलरामपुर जिले के कुसमी एकलव्य आवासीय विद्यालय में दो बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद स्कूल को तुरंत बंद कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक जिन बच्चों में कोरोना की पुष्टि हुई उनको होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। बता दें कि स्कूल खुलते ही यह पहला मामला नहीं है जब बच्चे कोरोना की चपेट में आ रहे हो इससे पहले महसमुंद और पखांजूर जिले में दो दिनों के भीतर कोरोना के 11 नए मरीज मिले थे। यह सभी 11 मरीज प्राथमिक और माध्यमिक शाला में पढ़ने वाले बच्चे थे।

इससे पहले भी हुए थे बच्चे संक्रमित
बता दें कि प्रदेशभर में 21 सितंबर को महसमुंद जिले से 5 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इससे पहले 2 अगस्त से 10 वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू कर दी गई थी, इसी दौरान सूरजपुर जिले के हायर सेकेंडरी स्कूल पंछीडांड में 3 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसमें से एक छात्र 10 वीं कक्षा में पढ़ता है। वहीं अन्य दो छात्राएं 12 वीं कक्षा की थे। जानकारी के मुताबिक छात्रों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें आइसोलेट कर दिया गया थे। वहीं संपर्क में आए सभी छात्रों की तुरंत कोरोना जांच करवाई गई थे। जिसमें से किसी छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। वहीं 3 छात्रों के कोरोना संक्रमित होने के बाद स्कूल को 15 दिनों तक बंद कर दिया गया था।

प्रदेश में इतने नए मरीज
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 22 हजार 626 टैस्ट हुए जिनमें 12 जिलों में 37 कोरोना पॉजिटिव मिले है। वहीं 25 लोग स्वस्थ्य होकर घर वापस लौटे हैं। प्रदेश में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 328 है। वहीं अब तक 13 हजार 5 सौ 93 लोगों की मौत हो चुकी। प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 37 मामले सामने आए हैं। जिसमें दुर्ग से 8, राजनांदगांव से 5 कवर्धा से 1,रायपुर से 6, रायगढ़ से 2, कोरबा से 1, जांजगीर से 3, गौरेला से 1, बस्तर-04, कोंडागांव-02 कांकेर-03 वहीं बीजापुर से 1 मामला सामने आया है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password