Breaking news: करोड़ों का मालिक निकला सर्वेक्षण अधिकारी, सोने की ईंट समेत 4 करोड़ की मिली अवैध संपत्ति

Breaking news: करोड़ों का मालिक निकला सर्वेक्षण अधिकारी, सोने की ईंट समेत 4 करोड़ की मिली अवैध संपत्ति Breaking news: Survey officer turns out to be the owner of crores, illegal assets worth 4 crore including gold bricks

Breaking news: करोड़ों का मालिक निकला सर्वेक्षण अधिकारी, सोने की ईंट समेत 4 करोड़ की मिली अवैध संपत्ति

रीवा। प्रदेश समेत पूरा देश इस समय कोरोना जैसी भयानक महामारी के प्रचंड दौर से गुजर रहा है। जहां इस भयावह दौर में लोग अपनी घर से संपत्ति दान कर लोगों की मदद कर रहे हैं। वहीं कुछ सरकारी नुमांयदों को इस भयावह दौर में भी अपनी जेबें भरने की पड़ी है। बुधवार को रीवा के सर्वेक्षण अधिकारी मुनेंद्र कुमार दुबे के घर छापा पड़ा है। इस छापे में लोकायुक्त की टीम को अपार संपत्ति मिली है। सर्वेक्षण अधिकारी के पास एक सोने की ईंट समेत करीब 4 करोड़ की संपत्ति अब तक लोकायुक्त टीम के हाथ लग चुकी है।

बता दें कि लोकायुक्त विभाग को आय से अधिक संपत्ति होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद से टीम ने अधिकारी के भोपाल, उमरिया, शहडोल और रीवा के आवासों पर छापा मारा है। इस छापे में टीम के संपत्ति देखकर होश उड़ गए। अधिकारी के पास अब तक करीब 4 करोड़ रुपए की संपत्ति का ब्योरा मिल चुका है। साथ ही अधिकारी के घर से सोने की ईंट भी मिली है। मुनेंद्र के घर पर लोकायुक्त की टीम अभी भी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article