Breaking News: सीएम हाउस के पास सपेरों ने डाला डेरा , मुख्यमंत्री शिवराज से मिलने की कह रहे हैं बात

Breaking News: सीएम हाउस के पास सपेरों ने डाला डेरा , मुख्यमंत्री शिवराज से मिलने की कह रहे हैं बातBreaking News: Snake charmers camp near CM House, talking about meeting Chief Minister Shivraj

Breaking News: सीएम हाउस के पास सपेरों ने डाला डेरा , मुख्यमंत्री शिवराज से मिलने की कह रहे हैं बात

भोपाल। सीएम हाउस के पास आज सुबह कुछ सपेरों ने डेरा डाल दिया है। सपेरे सीएम हाउस से कुछ दूरी पर डेरा डाले हुए है। बताया जा रहा है कि ये सपेरे राघोगढ़ के विजयपुर गांव से आए हैं। सपेरे विजयपुर में घर मकान और खेती की जमीन छीने जाने से नाराज हैं।सपेरे मुख्यमंत्री से मिलने भोपाल आए है। सपेरो के आने से सीएम हाउस की सुरक्षा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।वहीं श्यामला हिल्स थाना पुलिस का कहना है कि सपेरों से बात की जा रही है।

पुलिस की लापरवाही

इस पूरे मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। पुलिस को सपेरों के आने की भनक तक नहीं लगी और सपेरे बड़ी संख्या में यहां पहुंच गए हैं। हालांकि भारी संख्या में सपेरों को देखते ही पुलिस मौके पर वाहां पहुंच गई और सुरक्षा बलों को तैनात कर सही समय में मोर्चे को संभाल लिया।वहीं सपेरों का कहना है कि कुछ दबंकों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है और स्य़ानीय प्रशासन भी इसमें उनकी कोई साहयता नहीं कर रहा। इसलिए वह अपनी समस्या को लेकर सीएम हाउस पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article