भोपाल: संविदा कर्मियों के किए बड़ी खबर, संविदा अधिकारियों-कर्मचारियों की होगी वेतनवृद्धि. वेतनवृद्धि के लिए सीपीआई इंडेक्स जारी. सरकार ने कर्मचारियों के पारिश्रमिक में की वृद्धि, 3.87 प्रतिशत की वेतन में हुई वृद्धि, अब 785 से बढ़ाकर 2535 रुपए प्रतिमाह मिलेगा, एक अप्रैल 2024 से लागू होगी नई व्यवस्था.