Breaking News: सागर पुलिस ने पकड़ा हथियारों का जखीरा, जब्त किए 67 हथियार, दो आरोपी गिरफ्तार

Breaking News: सागर पुलिस ने पकड़ा हथियारों का जखीरा, जब्त किए 67 हथियार, दो आरोपी गिरफ्तार breaking-news-sagar-police-caught-a-cache-of-weapons-seized-67-weapons-two-accused-arrested

Breaking News: सागर पुलिस ने पकड़ा हथियारों का जखीरा, जब्त किए 67 हथियार, दो आरोपी गिरफ्तार

शुभम सैनी, सागर। दशहरा पर्व के लिए राजस्थान से खरीदकर सागर ऑनलाइन बेचने के लिए लाए अवैध हथियार के साथ दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया है। करीब 43 हजार कीमत के 67 हथियार पुलिस ने जब्त किए हैं। गिरोह में शामिल और लोगों की जानकारी के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है। सागर एडिशनल एसपी ने प्रेसवार्ता में खुलासा किया है। कोतवाली पुलिस ने राजस्थान से लाकर शहर में हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को रविवार को पकड़ा है ।आरोपियों के पास से तलवार, कटार सहित 43 हजार रुपए कीमत के 67 नग धारदार हथियार बरामद हुए हैं। रविवार दोपहर कोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि पिछले दिनों पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बड़ा बाजार क्षेत्र में कुछ लोग बाहर से हथियार खरीद कर यहां सप्लाई कर रहे हैं।

इनपुट के बाद की गई कार्रवाई

पुलिस ने पीपल वाली गली में मुखबिर के बताए इनपुट पर राजस्थान के नागौर से आकर बड़ा बाजार बिहारी जी मंदिर के पास रहने वाले यथार्थ पिता दिनेश नामदेव को एक काले बैग के साथ पकड़ा। जिसमें 8 नग स्टील की कटार म्यान लगी हुई, 8 नग स्टील की खुकरी, लंबे स्टील की बटन दार चाकू, 32 स्टील के बटन दार धारदार चाकू सहित 57 नग धारदार हथियार मिले हैं। इसके साथ ही सफेद रंग की बोरी लिए सिंघाई जैन मंदिर चकरा घाट वार्ड में रहने वाले ऋतिक पिता मुकेश सोनी 21 वर्ष को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास मिली बोरी में 10 नग स्टील की तलवार बरामद की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बरामद हुए हथियारों को उन्होंने ऑनलाइन खरीद कर शहर में बिक्री के लिए मंगवाया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article