मध्यप्रदेश में नए जिले और तहसील बनाने की तैयारी, आगामी कैबिनेट की बैठक में सरकार ले सकती है फैसला. बीना और जुन्नारदेव को बनाया जा सकता है जिला, प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग बनाए जाने की चर्चा. सीमांकन के लिए सरकार की बड़ी तैयारी, राजनीतिक नियुक्ति के आधार पर रहेगा आयोग. आयोग में बनेगा अध्यक्ष और एक सदस्य, राजस्व विभाग ने आयोग गठन के लिए भेजा प्रस्ताव, तहसील की सीमाएं दूर होने से होती है लोगों को परेशानी, मुख्यमंत्री संभागीय बैठकों में पहले ही दे चुके हैं संकेत.
MP CABINET NEWS: MOHAN YADAV 24 को MAHESHWAR से MP को दे सकते हैं कई सौगात
मध्यप्रदेश सरकार की अगली कैबिनेट बैठक 24 जनवरी को महेश्वर में होगी...जिसमें राज्य के विकास के लिए कई अहम घोषणाएं...