Breaking News: रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया पटवारी, इस काम के बदले मांगे थे 7 हजार रुपए

Breaking News: रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया पटवारी, इस काम के बदले मांगे थे 7 हजार रुपए Breaking News: Patwari caught red handed taking bribe, demanded 7 thousand rupees for this work

Breaking News: रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया पटवारी, इस काम के बदले मांगे थे 7 हजार रुपए

अलीराजपुर। प्रदेश के अलीराजपुर जिले में एक पटवारी रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ाया है। लोकायुक्त पुलिस इंदौर की टीम ने शुक्रवार को जोबट के कस्बा पटवारी को रंगे हाथों 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। रिश्वतखोर पटवारी भूखंड के नामांतरण के बदले 7 हजार रुपए की मांग कर रहा था। इसी के चलते वह काम को टाल रहा था। इसके बाद फरियादी ने मामले की शिकायत लोकायुक्त विभाग में की थी। लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को योजना बनाकर रिश्वत लेते समय ही पटवारी को दबोच लिया। मामला अलीराजपुर के जोबाट कस्ब से सामने आया है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम खुटाजा निवासी बादल सिंह चौहान ने पिछले दिनों अपना भूखंड के नामांतरण के लिए आवेदन दिया था। इसको लेकर फरियादी लगातार परेशान हो रहा था।

इसके बाद पटवारी ने फरियादी से 7 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। लोकायुक्त विभाग को शिकायत मिलने के बाद प्राथमिक जांच की गई। जिसमें मामला सही पाया गया। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने योजना बनाकर फरियादी को रिश्वत देने को कहा। जैसे ही पटवारी ने रिश्वत अपने हाथ में पकड़ी तो बाहर खड़ी लोकायुक्त विभाग की टीम ने छापा मारकर रंगे हाथों पकड़ लिया है। लोकायुक्त के अनुसार भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। अब मामले की जांच की जाएगी। इसके बाद चालान न्यायालय में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article