Breaking News: प्रदेश के इस क्षेत्र में खुला घूम रहा वाघ, चार गांवों में चेतावनी जारी, सर्च में जुटा वन विभाग

Breaking News: प्रदेश के इस क्षेत्र में खुला घूम रहा वाघ, चार गांवों में चेतावनी जारी, सर्च में जुटा वन विभाग Breaking news: location in the field of environment, walking in the airplane, meteorological department in search

Breaking News: प्रदेश के इस क्षेत्र में खुला घूम रहा वाघ, चार गांवों में चेतावनी जारी, सर्च में जुटा वन विभाग

सागर। प्रदेश पूरे देश में अपनी प्राकृतिक संपदा के लिए जाना जाता है। यहां के वन और वन्यजीव देशभर के पर्यटकों को खींचकर लाते हैं। प्रदेश को टाइगर स्टेट भी कहा जाता है। ऐसे में कई बार हमें खतरनाक वन्यजीवों के बाहर घूमने की भी खबरें मिलती रहती हैं। इसी तरह का एक मामला प्रदेश के सागर जिले से सामने आया है। यहां एक वाघ खुले में घूमता देखा गया है। वाघ के खुले में दिखने के बाद वहां हड़कंप मच गया है। यहां वन विभाग ने भी पांच गांवों के लिए चेतावनी जारी कर दी है। वन विभाग वाघ की तलाश में जुट गया है। साथ ही 5 गांवों के ग्रामीणों को सावधान कर दिया गया है। इसके अलावा संभावित क्षेत्र में वाघ के मूवमेंट की निगरानी के लिए चार कैमरे भी इंस्टॉल कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी वन विभाग को दी थी। यहां ग्रामीणों ने वाघ के पैरों के निशान की फोटो भी वन विभाग को भेजी थी। ग्रामीणों ने बताया कि यहां कई बार वाघ के मूवमेंट को देखा गया है। वाघ की खबर के बाद ग्रामीणों के बीच दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने अकेले वन्य क्षेत्र में जाना बंद कर दिया है।

रात में ग्रामीणों का निकलना बंद
साथ ही रात में अंधेरे में कहीं भी जाने से बच रहे हैं। हालांकि ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दे दी है। अब वन विभाग की टीम इस क्षेत्र में लगातार नजर बनाए हुए है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों ने हमें वाघ के पंजे के निशानों की फोटो जरूर भेजी है। लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये निशान वाघ के ही हैं या फिर किसी कुत्ते के नहीं हैं। इसको लेकर जांच की जा रही है। साथ ही ग्रामीणों की जानकारी के बाद एरिया में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। पूरे क्षेत्र पर नजर रखने के लिए चार कैमरे भी लगा दिए गए हैं। इसके अलावा पास के पांच गांवों के लिए चेतावनी जारी कर दी गई है। यहां लगातार वन विभाग की टीम घूम रही है। अगर यहां वाघ के मिलने की खबर सच है तो जल्द ही पकड़कर रहवासी क्षेत्र से दूर ले जाया जाएगा। वहीं वाघ की खबर के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने रात के अंधेरे में घर से निकलना बंद कर दिया है। साथ ही वन्य क्षेत्र में भी अकेले नहीं जा रहे हैं। हालांकि अभी तक हमें वाघ की मूवमेंट देखने को नहीं मिली है। लेकिन वन विभाग की टीम लगातार जांच कर रही है। रात में भी कैमरों और पेट्रोलिंग की मदद से वाघ पर नजर रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article