Breaking News: वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने पर ही मिलेगा सिनेमाघर और मॉल में प्रवेश, आदेश जारी

इंदौर। प्रदेश में कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। वैक्सीनेश में तेजी लाने के लिए सरकार द्वारा वैक्सीनेश महाअभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में इंदौर जिला प्रशासन ने नया आदेश जारी किया है। जिले में अब जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए हैं उन्हें ही सिनेमाघर और मॉल में प्रवेश मिलेगा। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में इंदौर सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में से एक था। वहीं अब एक बार फिर से जिले में कोरोना के मामले सामने आने लगे है। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्देश जारी किए है। जिसके बाद अब सिनेमाघर और मॉल में उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया जाएगा जिन्होंने कोरोना के दोनों डोज लगवा लिए हो।
टीकाकरण का दूसरा डोज लगवाने पश्चात ही मिलेगा सिनेमाघर एवं मॉल में प्रवेश
—
टीकाकरण कराने के लिए सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स के माध्यम से लोगों को किया जाएगा प्रेरित
RM : https://t.co/RsDZM8svyx#MPVaccinationMahaAbhiyan2 pic.twitter.com/EpJUFEvOJk— Collector Indore (@IndoreCollector) August 24, 2021
आज से शुरू वैक्सीनेशन महाअभियान
प्रदेश में आज से वैक्सीनेशन महाअभियान का दूसरा चरण शुरू हो गया है। यह अभियान 25 और 26 अगस्त दो दिन चलाया जाएगा। इसके तहत अब तक वैक्सीन न लगवाने वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। वहीं इस वैक्सीनेशन महाअभियान में सरकार ने 3लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है। इंदौर में आज 1.90 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसको लेकर जिले में 451 सेंटर बनाए गए है। इसमें से 60 से ज्यादा सेंटरों में केवल कोवैक्सीन की डोज ही लगाई जाएगी। वहीं शहरी क्षेत्र के लिए 229 और ग्रामीण क्षेत्र के लिए 222 सेंटर बनाए गए हैं।