इंदौर।मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक बार फिर से एक्शन मोड में दिखाई दिए। मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के लिए उनकी क्लास ली और उन्हें जमकर फटकार लगाई। दरअसल ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर इंदौर पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने विद्युत सब स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। जानकारी के मुताबिक जब मंत्री तोमर औचक निरीक्षण पर थे तो उन्हें स्टेशन पर ट्रान्सफार्मर के पास पेड़ और झाड़ियां पड़ी दिखाई दी। वहीं ट्रान्सफार्मर के कुछ तार भी खुले थे जिसमें स्पार्किंग हो रही थी।
यह सब देख मंत्री को गुस्सा आ गया और वह भड़क गए उन्होंने विद्युत विभाग के कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। मंत्री तोमर इतने में ही नहीं रूके उन्होंने कुल्हाड़ी मंगवाई और पेड़ों को खुद काटना शुरू कर दिया। यह सब देश द्युत विभाग के कर्मचारी हैरान रह गए।
अधिकारियों को लगाई फटकार
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस लापरवाही के लिए अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई । ऊर्जा मंत्री ने अदिकारियों से कहा कि जब लोग निर्बाध रूप से विद्युत सेवा का भुगतान कर रहे हैं तो इस तरह की लापरवाही क्यों। इसके साथ ही मंत्री तोमर ने अधिकारियों को शहर में जल्द मेंटेनेंस का कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं।