Breaking News: खेत में मिला हाथी का शव, इलाके में फैली सनसनी, कारणों की जांच में जुटा वन विभाग

Breaking News: खेत में मिला हाथी का शव, इलाके में फैली सनसनी, कारणों की जांच में जुटा वन विभाग

रायगढ। छत्तीसगढ़ में आने वाले रायगढ़ जिले के धरमजाईगढ़ वन संभाग में एक खेत के पास से रविवार को एक जंगली हाथी का शव मिला। अधिकारियों का अनुमान है कि उसकी मौत करंट लगने से हुई है। धरमजाईगढ़ इलाके में 2021 में हाथियों के मौत की यह चौथी घटना है, जिनमें से दो की मौत अगस्त महीने में हुई है। एक अधिकारी ने बताया कि वन संभाग के पोटिया गांव में नेतराम कंवर के खेत के पास से हाथी का शव मिला। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मियों ने शव का पोस्टमार्टम किया। अधिकारी ने बताया कि शुरूआती जांच में यह मामला करंट लगने का प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में स्थानीय लोगों से जानकारी जुटायी जा रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article