Breaking News: खजराना गणेश मंदिर में बढ़ाया गया दर्शन का समय, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट होगा जरूरी

Breaking News: खजराना गणेश मंदिर में बढ़ाया गया दर्शन का समय, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट होगा जरूरी Breaking News: Darshan time extended at Khajrana Ganesh temple, vaccination certificate will be necessary

Breaking News: खजराना गणेश मंदिर में बढ़ाया गया दर्शन का समय, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट होगा जरूरी

इंदौर। प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है। इसी को देखते हुए अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू हो गई । कई महिनों से बंद धार्मिक स्थलों को भी धीरे-धीरे अनलॉक किया जा रहा है। वहीं दो महिनों के बाद खजराना गणेश मंदिर के द्वार भी खोले गए थे। बता दें कि मंदिर के अंदर पहले सिर्फ 4 से 5 भक्तों को ही एक साथ प्रवेश दिया जा रहा था। वहीं अब इस नियम को बदल कर मंदिर में एक साथ 6 श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा। मंदिरों के पट 8 बजे तक बंद कर दिए जाते थे, जिसे अब 10 बजे तक खोलने की अनुमति देदी गई है।

वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जरूरी

मंदिर में प्रवेश के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी है। सर्टिफिकेट दिखाने के बाद ही मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। इसके साथ ही मंदिर में कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से ध्यान रखा जा रहा है। एक बार में 6 श्रद्धालु को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है। वहीं मंदिर के बाहर मास्क चेकिंग अभियान भी जोरों पर चल रहा है। यदि कोई श्रद्धालु बिना मास्क के दिख रहा है तो उसे प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
श्रद्धालु की बढ़ रही है संख्या

मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। प्रतिदिन यहां लगभग 5 हजार तक श्रद्धालु दर्शन करने को आ रहे हैं। बता दें कि खजराना गणेश मंदिर में बुधवार को ही सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलती है। इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है, कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए एक बार में 6 ही श्रद्धालु को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article