भोपाल: 1800 करोड़ की ड्रग पकड़ने का मामला, टेलीग्राम पर होती थी ड्रग डील. सान्याल के विदेश टूर के मिले सबूत, चार दिनों से भोपाल में मौजूद है NCB की टीम. आरोपियों के करीबियों से हो रही पूछताछ, बगरोदा पठार इलाके की फैक्ट्रियों की जांच जारी. फरार फैक्ट्री मालिक को नोटिस देने की तैयारी, लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी में भोपाल पुलिस, 6 टीमें फैक्ट्रियों की कर रही हैं जांच, 186 फैक्ट्रियों के लाइसेंस की हुई जांच.