भोपाल: सौरभ शर्मा केस से जुड़ी बड़ी खबर, सरकारी खजाने में जमा होगा सोना और कैश. कार से मिला था 52 किलो सोना, 11 करोड़ कैश, सौरभ के दोस्त के नाम पर रजिस्टर्ड थी कार, चेतन सिंह की कार में मिला था कैश और सोना. पूछताछ में तीनों ने संपत्ति पर नहीं किया दावा, आयकर विभाग ने बरामद नकदी और सोना, अप्रेल रिपोर्ट तैयार कर रहा आयकर विभाग.