Breaking News: बड़ा खुलासा, इंदौर के दो बारों में नकली शराब पीने से हुई थी 5 युवकों की मौत, बॉडी में मिला जहर

Breaking News: बड़ा खुलासा, इंदौर के दो बारों में नकली शराब पीने से हुई थी 5 युवकों की मौत, बॉडी में मिला जहरBreaking News: Big disclosure, 5 youths died due to drinking spurious liquor in two bars of Indore, poison found in the body

Breaking News: बड़ा खुलासा, इंदौर के दो बारों में नकली शराब पीने से हुई थी 5 युवकों की मौत, बॉडी में मिला जहर

इंदौर। प्रदेश के इंदौर में बड़ा खुलासा हुआ है। यहां 5 युवकों की मौत पैराडाइज और सपना बार में नकली शराब पीने से हुई थी, इस मामले का खुलासा इंदौर पश्चिम के एसपी महेश चंद्र जैन ने किया है। उन्होंने कहा कि इंदौर में पांच युवकों की मौत रॉयल स्टैग की नकली शराब पीने हुई थी। दोनों बार संचालकों से पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि जिले में लाइसेंसी दुकानों के अलावा बाहर से सस्ती के चक्कर में  शराब खरीदी जाती थी जिसे रॉयल स्टैग के नाम से मार्केट में बेचा गया था। वहीं पोस्मार्टम के दौराम मृतकों के शरीर में जहर पाया गया। जिसके बाद पलिस ने दोनों बार सील कर दिए हैं।

यह है पूरा मामला

शहर में 23 जुलाई को पैराडाइज बार में तीन पुराने दोस्तों ने पार्टी की थी। जिनके शॉर्ट पीएम में जहर मिला है। वहीं बाणगंगा इलाके में स्थित सपना बार में दो युवकों ने शराब पी थी। जिसके बाद उनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक 24 से 27 जुलाई के बीच शहर के पैराडाइज और सपना बार में नकली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो चुकी है। इस पूरे मामले में इंदौर पश्चिम एसपी महेश चंद जैन का कहना है कि पांचों युवकों की मौत नकली रॉयल स्टैग पीने के बाद ही हुई है। इसके साथ ही पुलिस को आशंका है कि नकली शराब को स्थानीय स्तर पर बनाया गया है और उसे मार्केट में सस्ते दामों पर बेचा जा रहा है। वहीं एसपी ने कहा इस पूरे मामले की जांच एक-दो दिन में पूरी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article