उज्जैन से इस वक्त की बड़ी खबर, बाबा सिद्दीकी के मर्डर केस मामले के तार नागदा से जुड़े, मुंबई क्राइम ब्रांच के पुलिस पहुंची उज्जैन. सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े योगेश भाटी, राजपाल सिंह से पूछताछ, दोनों को दिल्ली पुलिस ने किया है गिरफ्तार, योगेश, राजपाल के नाम दर्ज हैं कई मामले.
आज का मुद्दा: BJP के 62 फेस,Congress का सियासी ‘क्लेश’! ST से 4 तो SC से सिर्फ 3 जिलाध्यक्ष
लंबे इंतजार के बाद गुरुवार को बीजेपी ने इंदौर के नगर और ग्रामीण अध्यक्ष के नामों का एलान कर दिया...इंदौर...