Breaking News: चार बार फोन करने के बाद भी नहीं पहुंची एंबुलेंस, महिला ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में ही दिया बच्चे को जन्म

Breaking News: चार बार फोन करने के बाद भी नहीं पहुंची एंबुलेंस, महिला ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में ही दिया बच्चे को जन्म breaking-news-ambulance-did-not-reach-even-after-calling-four-times-woman-gave-birth-to-child-in-tractor-trolley

Breaking News: चार बार फोन करने के बाद भी नहीं पहुंची एंबुलेंस, महिला ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में ही दिया बच्चे को जन्म

पन्ना। प्रसूताओं को अस्पताल ले जाने के लिए सरकार द्वारा संचालित जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस सेवा समय पर न पहुंचने पर सोमवार को 28 वर्षीय महिला ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में ही बच्चे को जन्म दिया। यह जानकारी महिला के परिजनों ने दी। महिला के परिजन संतराम पटेल ने बताया कि पन्ना से करीब 10 किलोमीटर दूर अजयगढ़ तहसील के देवगांव की रहने वाली महिला के लिए राज्य द्वारा संचालित जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस सेवा का करीब दो घंटे तक इंतजार किया, लेकिन जब वह नहीं आई तो हम मजबूरन उन्हें ट्रैक्टर-ट्रॉली से अस्पताल ले जाने लगे। उन्होंने कहा कि आधे रास्ते ही पहुंचे थे कि महिला ने ट्रैक्टर-टॉली में ही बच्चे को जन्म दे दिया। पटेल ने कहा, कि मैंने 108 नंबर (एंबुलेंस हेल्पलाइन) पर चार बार फोन किया। मुझे बताया गया कि एंबुलेंस 10 मिनट के भीतर पहुंच जाएगी। लेकिन दो घंटे तक एंबुलेंस नहीं आई। उन्होंने कहा कि महिला एवं उनका बच्चा अब अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हैं। दोनों को स्वास्थ्य केन्द्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली से ही पहुंचाया गया है। हालांकि, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) आर के पांडे ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है। लेकिन, उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी और यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article