Breaking News: गणेश विसर्जन के दौरान हुआ बड़ा हादसा, चार बच्चों की तालाब में डूबने से मौत, सिंधिया ने जताया दुख

Breaking News: गणेश विसर्जन के दौरान हुआ बड़ा हादसा, चार बच्चों की तालाब में डूबने से मौत, सिंधिया ने जताया दुख

भिंड। प्रदेश के भिंड जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में चार बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई। चारों बच्चे गणेश विसर्जन के लिए तालाब गए हुए थे। इसी दौरान चारों गहरे पानी में चले गए। बच्चों को बचाने के काफी प्रयास किए गए लेकिन सफल नहीं हो पाए। चारों बच्चों के शव बाहर निकाल लिए गए हैं। मामला भिंड जिले के मेहगांव कस्बे का बताया जा रहा है। यहां रविवार को गणेश विसर्जन के दौरान चार बच्चे तालाब में चले गए। मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू टीम भी बच्चों को बचाने का प्रयास करती रही। मामले के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी दुख जताया है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ट्वीट करते हुए कहा, “भिंड जिले के मेहगांव में गणेश विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से चार बच्चों के दुःखद निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है वे सभी दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें।”

भदौरिया ने भी जताया दुख…

वहीं मेंहगांव में हुई घटना को लेकर नगरी प्रशासन मंत्री ओ पी एस भदौरिया ने शोक व्यक्त किया और उन्होंने परिवार के बीच पहुंचकर लोगों को सांत्वना दी। साथ ही भदौरिया ने 25000 बच्चों के परिवार को दिए। भदौरिया ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है, प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर उन बच्चों का शव निकलवा लिए हैं। मौके पर मेहगांव पुलिस, एसपी मनोज कुमार सिंह और कलेक्टर डॉक्टर सतीश कुमार पहुंच गए हैं। अधिकारियों ने बच्चों के परिजनों से मुलाकात कर ली है। एसपी मनोज कुमार ने घटना पर दुख जताया है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password