Breaking News: आम जनता को महंगाई का बड़ा झटका, प्रदेश में बढ़ा बसों का किराया

Breaking News: आम जनता को महंगाई का बड़ा झटका, प्रदेश में बढ़ा बसों का किरायाBreaking News: A big blow to the general public, the fare of buses increased in the state

Breaking News: आम जनता को महंगाई का बड़ा झटका, प्रदेश में बढ़ा बसों का किराया

रायपुर। कोरोना काल में बढ़ती महंगाई के बीच अब लोगों को एक और बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल छत्तीसगढ़ में अब बसों में सफर करना और महंगा होने वाला है। राज्य सरकार ने प्रदेश में बसों का 25 फीसदी किराया बढ़ाने का फैसला किया है। बता दें कि बस संचालकों ने सरकार से 40 फीसदी बस किराया बढ़ाने की मांग की थी। वहीं कोरोना काल में यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसलिए सरकार ने 40 फीसदी यात्रा किराया बढ़ाने से मना कर दिया था। लेकिन संचालक अपनी मांग पर अड़े रहे और उन्होंने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन भी किया। जिसके बाद सरकार ने 25 फीसदी किराया बढ़ाने की सहमती दे दी है। हालांकि इस संबंध में नोटिफिकेशन प्रस्ताव कैबिनेट में पास होने के बाद ही जारी किया जाएगा।

संघों ने की थी हड़ताल
छत्तीसगढ़ में बसों के किराए बढ़ाने की मांग को लेकर बस ऑपरेटर्स ने हड़ताल भी की थी,जिस कारण करीब 12 हजार बसों के पहिये थम गए थे । जिसके बाद यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा था। बस ऑपरेटर्स की मांग थी कि बसों का किराया बढ़ाया जाए। क्योंकि डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिससे बस संचालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बस ऑपरेटर्स के मुताबिक कोरोना काल में लगे लॉकडाउन में बस सेवाएं बद थी। वहीं जब अब संक्रमण की स्थिति थमने के बाद बस सेवाएं वापस शुरू की गई हैं तो डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। बस ऑपरेटर्स का कहना है कि सरकार पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी कर रही है लेकिन भाड़ा बढ़ोतरी की मांग को नहीं मान रही है। जिसकी वजह से उनके लिए बस चलाना मुश्किल हो गया है। अपनी इस मांग को लेकर बस ऑपरेटर्स ने बसों की हड़ताल भी की थी जिस कारण यात्रियों को काफी परेशानी भी हुई थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article