भोपाल: सौरभ शर्मा के रिश्तेदारों पर IT का शिकंजा, सौरभ शर्मा के रिश्तेदारों पर जांच एजेंसियों का शिकंजा, 52 किलो सोने से भरी कार मामले में बड़ा खुलासा. सौरभ के मौसेरे जीजा ने मेंडोरी पहुंचाई थी कार, विनय हसवानी ने मेंडोरी पहुंचाई थी कार, चार-पांच कारों के काफिले के साथ कार को पहुंचाई, आयकर विभाग ने बेनामी संपतियों की सूची की तैयार, करीबी रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी गई बेनामी संपत्ति, परिवहन विभाग के दो आरक्षकों से भी पूछताछ.