Share Market: शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक! सेंसेक्स 485 अंक नीचे तो निफ्टी 14,756 पर खुला, आज इन शेयरों में बढ़त

मुंबई। (भाषा) एशियाई बाजारों में गिरावट का रुख रहने से बंबई शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक लुढ़क गया। सेंसेक्स में बड़ा वजन रखने वाले शेयरों एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक में गिरावट से बाजार में शुरुआत गिरावट के साथ हुई।
Sensex opens at 49360 with a loss of 405 points. pic.twitter.com/mAwbTwRcVr
— BSE India (@BSEIndia) April 30, 2021
आज इन शेयरों में होगी बढ़त
बंबई शेयर बाजार यानी बीएसई का 30-शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में 424.70 अंक यानी 0.85 प्रतिशत गिरकर 49,341.24 अंक पर आ गया। इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी इस दौरान 117.65 अंक यानी 0.79 प्रतिशत गिरकर 14,777.25 अंक रह गया।
एचडीएफसी बैंक करीब तीन प्रतिशत की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा गिरावट में रहा। इसके बाद एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, टाइटन, कोटक बैंक और स्टेट बैंक के शेयरों में भी गिरावट रही।इसके विपरीत ओएनजीसी, डा रेड्डीज, बजाज आटो, सन फार्मा और इन्फोसिस के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।
ग्लोबल मार्केट का हाल?
पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 32.10 अंक यानी 0.06 प्रतिशत बढ़कर 49,765.94 अंक और निफ्टी 30.35 अंक यानी 0.20 प्रतिशत गिरकर 14,894.90 अंक पर बंद हुआ था।विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार में शुद्ध रूप से 809.37 करोड़ रुपये की लिवाली की। वहीं, घरेलू संस्थानों ने इस दौरान 942.35 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की। एशियाई बाजारों में इस दौरान शंघाई, हांग कांग, सोल और टोक्यो ने नकारात्मक नोट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल के बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड में कारोबार 0.44 प्रतिशत ऊंचा रहकर 67.75 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया।