जैसलमेर के पूर्व शाही परिवार के वंशज ब्रजराज सिंह पंचतत्व में विलीन

जैसलमेर, 29 दिसम्बर (भाषा) जैसलमेर के पूर्व शाही परिवार के वंशज ब्रजराज सिंह का मंगलवार को बड़ा बाग में अंतिम संस्कार किया गया। पारिवारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी ।
सूत्रों ने बताया कि ब्रजराज सिंह का सोमवार को गुड़गांव के एक अस्पताल में निधन हो गया था। उन्हें जिगर(लीवर) संबंधी बीमारी थी। वह 52 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं ।
उन्होंने बताया कि उनके पुत्रों चेतन्यराज सिंह और जनमेज्य राज सिंह ने परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में मुखाग्नि दी।
सिंह को स्थानीय लोगों ने श्रृद्धांजलि अर्पित की और इससे पूर्व उनका पार्थिव देह मंगलवार सुबह दिल्ली से जैसलमेर लाया गया।
भाषा कुंज
रंजन
रंजन
Share This