Brahmastra OTT Release Date: दीवाली पर जहां धमाके दार फिल्में आने वाली है वहीं पर ओटीटी के दीवानों के लिए यह खबर फायदेमंद होने वाली है जहां पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म‘ब्रह्मास्त्र’ दीवाली के दिन या उसके एक दिन पहले रिलीज होगी। जिसे लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
परिवार के साथ लें फिल्म का मजा
आपको बताते चलें कि, दिवाली से पहले ओटीटी पर एक साथ 5 फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार है जिसमें अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का नाम सामने आ रहा है जिसे आप दीवाली के मौके पर परिवार के साथ एक साथ देख सकते है। यहां पर फिल्म की बात की जाए तो, दिवाली के दिन या ठीक छोटी दिवाली पर इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज कर दिया जएगा. हालांकि अभी तक मेकर्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार की तरफ से फिल्म की रिलीज डेट की ऑफिशयल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। बता दें, ये पहली बार था जब ऑन स्क्रीन रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को एक साथ किसी फिल्म में देखा गया था. दोनों को एक साथ देखकर इस जोड़ी के फैंस काफी खुश हुए थे. वहीं फिल्म में मौनी रॉय भी नजर आईं थी।
फिल्म ने की थी इतनी कमाई
आपको बताते चलें कि, फिल्म मे बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ की कमाई की थी. बॉक्स ऑपिस पर धमाल मचाने के बाद अब ये फिल्म OTT प्लेफॉर्म पर दस्तक देने वाली है। जिसे आसानी से अपने मोबाइल पर यूजर्स देख पाएंगे।